300 से ज्यादा गवर्नमेंट जॉब, 93,000 रुपए तक मिलेगी सैलरी, जल्दी करें, 18 अप्रैल है लास्ट डेट
देश में बैंकिंग रेगुलेटर के तौर पर काम करने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने 303 वैकेंसी भरने का नोटिफिकेशन जारी किया है।
कैंडिडेट इन पोस्ट पर ऑनलाइन ऐप्लाई कर सकते हैं। ऐप्लाई करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in/ पर जाना होगा। आरबीआई ने जो नोटिफिकेशन जारी किया उसके तहत ग्रेड-बी अधिकारी की 294 पोस्ट और सहायक प्रबंधक की 9 पोस्ट शामिल हैं।
55,200 रुपए से लेकर 99,750 रुपए तक हर महीने मिलेगी सैलरी
सैलरी की बात करें तो सिलेक्ट हुए कैंडिडेट को पोस्ट के अनुसार 55,200 रुपए से लेकर 99,750 रुपए तक हर महीने सैलरी मिलेगी। जबकि, ऑफिसर ग्रेड 'बी' कैंडिडेट को 83,254 रुपए सैलरी मिलेगी।
जानें एलिजिबिलिटी
आरबीआई की वैकेंसी के तहत ग्रेड ‘बी’ (डीआर) ऑफिसर (सामान्य) के लिए कम से कम 60% अंकों के साथ कम से कम ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए। इसके अलावा टेक्निकल क्वालिफिकेशन एवं प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन को भी प्रीफरेंस मिलेगा। जनरल कैंडिडेट के ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट को पासिंग मार्क्स में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
जहां तक वैकेंसी डिटेल्स की बात है तो ऑफिसर ग्रेड-‘बी’(डीआर) जनरल की 238 पोस्ट, ऑफिसर ग्रेड-‘बी’(डीआर) डीईपीआर की 31 पोस्ट और ऑफिसर ग्रेड-‘बी’(डीआर) डीएसआईएम की 25 पोस्ट हैं।
ये है ऑनलाइन ऐप्लाई और सिलेक्शन का तरीका
आरबीआई ग्रेड-बी भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rbi.org.in पर करिअर सेक्शन में 28 मार्च से मौजूद ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर जा सकते हैं। साथ ही यहां से ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्लिकेशन फीस
जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो जनरल / EWS/ओबीसी कैंडिडेट के लिए 850 रुपए और SC/ST/PWBD कैंडिडेट के लिए 100 रुपए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट का सिलेक्शन ऑनलाइन प्री एग्जाम, ऑनलाइन मेंस एग्जाम और लैंग्वेज एक्सपर्टाइज टेस्ट (एलपीटी) से होगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन ऐप्लाई की आखिरी तारीख : 18 अप्रैल 2022
- एग्जाम की तारीख : 28 मई से 6 अगस्त 2022
