Railway Recruitment Cell, RRC Recruitment for the posts of Apprentice in Eastern Railway, Candidates should apply till 10th May

 

रेलवे भर्ती सेल, आरआरसी ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के 2792 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 10 मई तक करें अप्लाई






रेलवे भर्ती सेल, आरआरसी ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आरआरसीसीआर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.com पर जाकर 11 अप्रैल 2022 से आवेदन किए जा सकेंगे। ध्यान दें कि आवेदन की लास्ट डेट 10 मई 2022 रहेगी।

इस वर्ष भी 2792 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके तहत 8वीं, 10वीं पास के साथ आईटीआई कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे द्वारा साल भर की ट्रेनिंग दी जाएगी। सिलेक्टेड उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी मिलेगा।

ट्रेनिंग अवधि पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को रेलवे की आगामी ग्रुप डी भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा। मौजूदा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में भी अप्रेंटिस ट्रेनी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जा रही है। फिलहाल 2792 पदों में हावड़ा डिवीजन के 659, लिलुआ डिवीजन के 612, सियालदह डिविजन के 297, कांचरापाड़ा डिवीजन के 187, मालदा डिवीजन के 138, आसनसोल डिवीजन के 412 एवं जमालपुर डिवीजन के 667 पद शामिल हैं।

योग्यता

10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तय है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Free Ka Jobs

Daily free jobs posts notifications for Government Jobs, State Government Jobs, SSC Jobs, Bank Jobs, Teaching Jobs, Engineering Jobs, Railways Jobs, Police & Defence Jobs, Airforce Jobs, UPSC Jobs, RRC Jobs, IOCL jobs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post