CGPSC Recruitment For Doctors Posts/ CGPSC ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के पदों पर निकाली भर्ती,

 CGPSC ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के 386 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 14 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

CGPSC Recruitment 2021

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 16 दिसम्बर से शुरू होगी और 14 जनवरी तक चलेगी। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग विभिन्न विभागों में 1449 पदों पर भर्ती करने वाला है। वहीं, 211 पदों के लिए परीक्षा हो भी चुकी है। आयोग ने अधिसूचना जारी करने के साथ पांच दिसम्बर को 211 पदों के लिए संयुक्त वन सेवा परीक्षा करा ली है।

पदों की संख्या : 386

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन की प्रारंभिक तारीख - 16 दिसम्बर 2021
  • आवेदन की आखिरी तारीख - 14 जनवरी 2021
  • फॉर्म संशोधन की तारीख - 19 जनवरी 2021
  • एडमिट कार्ड की तारीख - जल्दी ही जारी होगी
  • परीक्षा की तारीख -13 फरवरी 2022

योग्यता

आवेदक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी/ एमएस/ डीएनबी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होल्डर होनी चाहिए।

आयु सीमा

आवेदक की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन पदों आवेदन करने के लिए सामान्य ​​और ओबीसी ​(General/OBC)​- 400 रुपये तो वहीं, एससी ​​और​ एसटी ​(SC/ST)​ कैटेगरी के लिए 300 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। भुगतान ऑनलाइन ​(Online) ​नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट से कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। अपने सभी डिटेल्स जैसे पर्सन डिटेल्स, शिक्षा और फीस भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। सही फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करना न भूलें।

Free Ka Jobs

Daily free jobs posts notifications for Government Jobs, State Government Jobs, SSC Jobs, Bank Jobs, Teaching Jobs, Engineering Jobs, Railways Jobs, Police & Defence Jobs, Airforce Jobs, UPSC Jobs, RRC Jobs, IOCL jobs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post