भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 641 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 10 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ( आईएआरआई) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और आईसीएआर के रीजनल ऑफिस में कुल 641 तकनीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर, 2021 को शुरू होने वाली है। उम्मीदवारों के पास 10 जनवरी, 2022 को रात 11.55 बजे तक आवेदन करने का समय है। इसी तारीख तक ऑनलाइन शुल्क भी जमा करना होगा। इसकी परीक्षा 25 जनवरी से 5 फरवरी 2022 के दौरान होगी।
तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास है। तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। जिसमें उम्मीदवारों से एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल्स
- अनारक्षित वर्ग - 286
- ओबीसी - 133
- ईडब्ल्यूएस - 61
- अनुसूचित जाति (एससी) - 93
- अनुसूचित जनजाति (एसटी) - 68
- कुल - 641 पद
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और परीक्षा शुल्क 700 रुपये लिया जाएगा। वहीं, महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये देने होंगे। इनसे कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 10 जनवरी, 2022 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एग्जाम पैटर्न
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। इन चारों विषयों में से हर विषय में 25 अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा देने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
आईसीएआर में तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही लिंक एक्टिव हो जाएगा। 18 दिसंबर से कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, नोटिफिकेशन में लिखे गए सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें। आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे जांचें। फिर आवेदन पत्र को जमा कर दें।