Neet And Jee Free Coaching In Raipur Last Date Of Application Is 15th December

 

NEET और JEE की मिलेगी फ्री कोचिंग:अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की भी सुविधा, आवेदन करने की लास्ट डेट आज


अल्पसंख्यक समुदाय के स्टूडेंट्स को NEET और JEE के एंट्रेस एग्जाम 2022 के लिए निशुल्क कोचिंग और स्कॉलरशिप दी जाएगी। रायपुर का जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र इसके आवेदन ले रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख बुधवार 15 दिसंबर है। जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी) को ये सुविधा मिलेगी।

ऐसे स्टूडेंट जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो और 12वीं में पढ़ रहे हैं, उन्हें नीट और जेईई के लिए सचदेवा कॉलेज लिमिटेड के माध्यम से 2500 रुपए प्रतिमाह (6 माह तक) की छात्रवृत्ति मिलेगी। पुराने पुलिस हेडक्वार्टर कैंपस में रोजगार कार्यालय जाकर भी इस बारे में जानकारी ली जा सकती है।

ये डॉक्यूमेंट लगेंगे
आवेदन के साथ आवेदक को कक्षा 10वीं की अंक सूची, अल्पसंख्यक समुदाय होने का शपथपत्र, परिवार की आय 6 लाख से अधिक न हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति और आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो पासपोर्ट साईज फोटो भी देने होंगे। कोचिंग रायपुर और दुर्ग के सेंटर में आवेदकों को प्रदान की जाएगी।

 

Free Ka Jobs

Daily free jobs posts notifications for Government Jobs, State Government Jobs, SSC Jobs, Bank Jobs, Teaching Jobs, Engineering Jobs, Railways Jobs, Police & Defence Jobs, Airforce Jobs, UPSC Jobs, RRC Jobs, IOCL jobs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post