MPPEB Resumes Application Window For MPTET 2020, December 28 Is The Last Date To Apply

 

MP TET Exam 2021:एमपीपीईबी ने एमपीटीईटी 2020 के लिए अप्लीकेशन विंडो फिर से शुरू की, 28 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

 

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) आज से एमपीटीईटी 2020 के लिए अप्लीकेशन विंडो दोबारा ओपन कर रहा है। एमपीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर तक किया जा सकता है। एमपीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन होगी। उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट ww.peb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे

एमपीटीईटी 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी-फरवरी 2020 में हुई थी। जिसकी परीक्षा मार्च 2022 में होनी है। लेकिन जनजातीय कार्य विभाग से मिले प्रस्ताव के अनुसार उनके विभाग के खाली प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए भी पात्रता परीक्षा कराई जानी है। ऐसे में दोनों विभागों (स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग) के तहत प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन की जरूरत नहीं

एमपीपीईबी ने कहा है कि जनवरी-फरवरी 2020 में जिन उम्मदवारों ने आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जो आवेदन पहले भरे गए हैं वह दोनो विभागों के लिए मान्य होंगे।

 

Free Ka Jobs

Daily free jobs posts notifications for Government Jobs, State Government Jobs, SSC Jobs, Bank Jobs, Teaching Jobs, Engineering Jobs, Railways Jobs, Police & Defence Jobs, Airforce Jobs, UPSC Jobs, RRC Jobs, IOCL jobs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post