हरियाणा लोक सेवा आयोग के तकनीकी शिक्षा विभाग में 437 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 6 जनवरी तक करें आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के लेक्चरर पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 13 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। कैंडिडेट्स HPSC की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 6 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या : 437
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख – 13 दिसंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 6 जनवरी 2022
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी और बीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 1000 रूपए और एससी व बीसी वर्ग के लिए 250 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेजे जाएंगे।