गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में 48 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 5 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस के अंतर्गत होगी। इनमें से 22 पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीवारों के लिए हैं, जबकि 12 ओबीसी, 7 एससी, 3 एसटी और 3 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की ओर से 10 दिसंबर को जारी विज्ञापन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर की 48 वैकेंसी है। इनमें से 22 पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीवारों के लिए हैं, जबकि 12 ओबीसी, 7 एससी, 3 एसटी और 3 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
कैसे करें आवेदन
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर करना है। आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2022 है।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
योग्यता
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से खाली पदों से सम्बन्धित विषय में मास्टर्स डिग्री 55 फीसदी अंकों के साथ पास करना होगी। साथ ही सम्बन्धित विषय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास करना जरूरी है।