रेलवे में 8वीं से 10वीं और ITI पास के लिए शानदार मौका / Great opportunity for 8th to 10th and ITI pass in Railways

 रेलवे में 1201 पोस्ट, 8वीं से 10वीं और ITI पास के लिए शानदार मौका, बस मेरिट और इंटरव्यू से मिलेगी जॉब




रेलवे ने 1200 से ज्यादा सीटों पर 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट से एप्लिकेशन मांगे हैं। इसके लिए पूर्वी रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे रेक्रूटमेंट बोर्ड इन वैकेंसी को ट्रेड, यूनिट और कम्युनिटी के लेवल पर भरने जा रहा है।
इन पोस्ट के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत हो रही है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ पर जाकर 10 मई तक इन वैकेंसी पर अप्लाई कर सकते हैं।

इन डिवीजन और वर्कशॉप में हैं वैकेंसी

पूर्वी रेलवे की ये वैकेंसी माल्दा, हावड़ा, सियाल्दाह, आसनसोल डिवीजन और लिलुआह, कांचरापाड़ा, जमालपुर वर्कशॉप में भरी जानी हैं।

जानिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज के बारे में

रेलवे की 1200 से ज्यादा वैकेंसी के लिए 50 परसेंट मार्क्स के साथ 10वीं पास और रेलिवेंट ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए। हालांकि कुछ पोस्ट जैसे वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, लाइनमैन, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर के लिए एलिजिबिलिटी 8वीं पास भी मांगी गई है। जहां तक कि एज की बात है तो कैंडिडेट 15 साल से कम नहीं होना चाहिए और 24 साल तक के कैंडिडेट इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

मेरिट और इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

​​​​​​​ट्रेड, यूनिट और कम्युनिटी से जुड़ी इन वैकेंसी में वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर और कारपेंटर की पोस्ट शामिल हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की पहले मेरिट तैयार होगी और जरूरी हुआ तो इंटरव्यू से सलेक्शन किया जाएगा। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here

Free Ka Jobs

Daily free jobs posts notifications for Government Jobs, State Government Jobs, SSC Jobs, Bank Jobs, Teaching Jobs, Engineering Jobs, Railways Jobs, Police & Defence Jobs, Airforce Jobs, UPSC Jobs, RRC Jobs, IOCL jobs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post