यूजीसी नेट 2022/ UGC NET 2022

 

UGC NET 2022:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने की यूजीसी नेट 2022 परीक्षा की घोषणा, जून में एक साथ होगी 2 साइकिल की एग्जाम






यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकिल की परीक्षाओं का आयोजन संयुक्त रूप से किया जाएगा। यूजीसी चेयरमैन द्वारा ट्वीट करके शेयर किए किए गए अपडेट के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जून 2022 के साथ दिसंबर 2021 की परीक्षा का आयोजन जून के पहले या दूसरे सप्ताह के दौरान कर सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि दो चक्रों के लिए एक बार फिर संयुक्त रूप से परीक्षा किए जाने से परीक्षा के विलंबित हो रहे सत्र नियमित हो जाएंगे।\

NTA जल्द ही जारी करेगा कार्यक्रम

यूजीसी नेट जून 2022 कार्यक्रम को लेकर यूसीजी चेयरमैन ने कहा कि विभिन्न विषयों के लिए परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान एनटीए द्वारा तारीखों के निर्धारण के बाद जल्द ही कर दिया जाएगा। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2022 शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

इस परीक्षा के जरिये बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर

यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्यता निर्धारित करने लिए और विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा किए जाने वाले रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिफ (जेआरएफ) पाने के लिए किया जाता है।

Free Ka Jobs

Daily free jobs posts notifications for Government Jobs, State Government Jobs, SSC Jobs, Bank Jobs, Teaching Jobs, Engineering Jobs, Railways Jobs, Police & Defence Jobs, Airforce Jobs, UPSC Jobs, RRC Jobs, IOCL jobs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post