उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 76 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 28 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर के कुल 76 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा 10 दिसंबर 2021 को जारी विज्ञापन (सं.40/UKSSSC/2021) के अनुसार, विज्ञापित पदों में से जल विद्युत निगम (यूजेवीएन लिमिटेड) की 50 पोस्ट, पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन उत्तराखण्ड की 5 पोस्ट, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) की 10 और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 11 पोस्ट शामिल हैं।
पदों की संख्या : 76
योग्यता
UKSSSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा पास किया हो।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए UKSSSC द्वारा उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
UKSSSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, sssc.uk.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू होने जा रही है और उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 तक अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।