दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में 51 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 20 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। DSEU इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप बी और सी के कुल 51 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इनमें जूनियर असिस्टेंट/ ऑफिस असिस्टेंट के 42, सीनियर असिस्टेंट के 3 और प्रोगाम ऑफिसर के 4 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। वहीं ऑफिस सुपरिटेंडेंट के 2 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2021 है।
पदों की संख्या : 51
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की प्रारंभिक तारीख - 05 दिसंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख - 20 दिसंबर 2021
आयु सीमा
जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 साल होनी चाहिए। सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 40 साल और प्रोगाम ऑफिसर के पद के लिए भी 40 साल उम्र जरूरी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और अन्य के लिए 250 रुपये है। शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। किसी अन्य माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता
आवेदन उचित माध्यम से फॉर्म भरकर निम्न ओएसडी (भर्ती), कमरा नंबर 312, तीसरी मंजिल, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी, इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर - 9, द्वारका, नई दिल्ली - 110077 पते पर भेजना होगा।