Center For Development Of Advanced Computing Noida Recruitment For 261 Posts, Candidates Can Apply Till 22 December

 

सरकारी नौकरी:सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग नोएडा में 261 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 22 दिसंबर तक करें अप्लाई

 


 

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग नोएडा ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार C-DAC प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति करेगा। कुल 261 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट cdac.in पर जाकर डिटेल्स चेक करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर है।

 

पदों की संख्या : 261

वैकेंसी डिटेल्स
पद का नामपदों की संख्या
प्रोजेक्ट मैनेजर11
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर29
प्रोजेक्ट इंजीनियर221

 

कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर होगी भर्ती

यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर निकाली गई है। वहीं इस संबंध में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उपरोक्त सभी पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर शुरू में 03 वर्ष की अवधि के लिए निकाले गए हैं। हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट बेसिस की अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। यह विस्तार भी पूरी तरह से प्रोजेक्ट के आधार और उम्मीदवार के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

 

उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि सीडैक, नोएडा कॉन्ट्रैक्ट अवधि या विस्तारित अनुबंध अवधि के दौरान भी 45 दिनों के पहले सूचना या उसके बदले वेतन देने के बाद बिना कोई कारण बताए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस खत्म करने का अधिकार रखता है।

 

Free Ka Jobs

Daily free jobs posts notifications for Government Jobs, State Government Jobs, SSC Jobs, Bank Jobs, Teaching Jobs, Engineering Jobs, Railways Jobs, Police & Defence Jobs, Airforce Jobs, UPSC Jobs, RRC Jobs, IOCL jobs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post