डीआरडीओ ने अप्रेंटिस के 61 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 20 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

 

सरकारी नौकरी:डीआरडीओ ने अप्रेंटिस के 61 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 20 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

 

डीआरडीओ ने टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) के तहत विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है। वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है।

 

पदों की संख्या

अप्रेंटिस-10

ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - 01

मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स - O1

उपकरण मैकेनिक - 02

हाउसकीपर-01

फिटर-07

मशीनिस्ट - 04

टर्नर - 03

बढ़ई - 3

इलेक्ट्रीशियन- 08

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 08

मैकेनिक (मोटर वाहन) -02

वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -06

कंप्यूटर और परिधीय हार्डवेयर मरम्मत और रखरखाव मैकेनिक -02

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग बी असिस्टेंट (COPA) -03

डिजिटल फोटोग्राफर- 03

सचिवीय सहायक -03

स्टेनोग्राफर (हिंदी) -01

 

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होने के साथ ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

 

आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

Free Ka Jobs

Daily free jobs posts notifications for Government Jobs, State Government Jobs, SSC Jobs, Bank Jobs, Teaching Jobs, Engineering Jobs, Railways Jobs, Police & Defence Jobs, Airforce Jobs, UPSC Jobs, RRC Jobs, IOCL jobs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post