Artificial Limbs Manufacturing Corporation Of India, Kanpur Recruitment For Posts Including Manager, Candidates Should Apply By 18 January

 भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर में मैनेजर सहित 33 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 18 जनवरी तक करें अप्लाई


 

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO), कानपुर ने मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट alimco.in के जरिए 18 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 33 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम में जनरल मैनेजर मार्केटिंग - 1 पद, वरिष्ठ प्रबंधक आईटी - 1 पद, सीनियर मैनेजर-फायनेंस एंड अकाउंट - 1 पद, सीनियर मैनेजर, मेंटेनेंस मैकेनिकल- 1 पद सहित कुल पदों की संख्या 33 है।

योग्यता

जनरल मैनेजर मार्केटिंग पद के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स 55 फीसदी नंबरों के पास होना चाहिए। वहीं वरिष्ठ प्रबंधक आईटी पद के लिए कंप्यूटर साइंस में बीटेक या एमसीए की डिग्री जरूरी है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 30 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के उम्र की गिनती 1 दिसंबर 2021 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

 

Free Ka Jobs

Daily free jobs posts notifications for Government Jobs, State Government Jobs, SSC Jobs, Bank Jobs, Teaching Jobs, Engineering Jobs, Railways Jobs, Police & Defence Jobs, Airforce Jobs, UPSC Jobs, RRC Jobs, IOCL jobs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post